
सीकर : तीन बाण धारी बाबा श्याम का जन्मोत्सव आज एक नवंबर को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सीकर जिले के खाटूश्यामजी में इस अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा है। शुक्रवार रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं का रेला खाटू धाम पहुंचना शुरू हो गया था। भक्ति में डूबे हजारों श्रद्धालु रींगस से खाटू धाम तक 17 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह बाबा श्याम के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
खाटू धाम के साथ-साथ रींगस कस्बे में भी जन्मोत्सव की धूम है। रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर में करीब एक हजार श्रद्धालुओं ने श्याम पताका लेकर विशाल यात्रा निकाली। भक्तों ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और भजन-कीर्तन के साथ वातावरण को श्याममय बना दिया।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 20 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 80 सब-इंस्पेक्टर, 160 हेड कांस्टेबल, 70 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 500 होमगार्ड, 1000 निजी गार्ड और मंदिर कमेटी के 500 स्वयंसेवक सुरक्षा में जुटे हैं। कुल मिलाकर साढ़े 2600 सुरक्षाकर्मी पूरे मेले की व्यवस्था संभाल रहे हैं।
पूरे मेला क्षेत्र में 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से लगातार निगरानी रखी जा रही है। भीड़ नियंत्रण और सुगम दर्शन के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर (मेला मजिस्ट्रेट) के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं मुख्य वार्षिक लक्खी मेले की तर्ज पर की गई हैं।
इस बार बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कर दिए हैं। केवल सरकारी प्रोटोकॉल में शामिल व्यक्तियों को ही विशेष दर्शन की अनुमति दी गई है। आम भक्तों को समान रूप से दर्शन का अवसर मिल रहा है, जिससे व्यवस्था अधिक सुचारू बनी हुई है।
31 अक्टूबर से शुरू हुए तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेले में अब तक लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। खाटू के सभी होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस पूरी तरह भरे हुए हैं। रींगस से लेकर खाटू धाम तक हर ओर श्याम नाम की गूंज है।











