उज्जैन में आगर रोड पर कार और डंपर की भिड़ंत, तीन युवकों की मौत

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आगर रोड पर घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैथल के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार कार और डंपर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बड़नगर के इंगोरिया निवासी आदित्य पंड्या उम्र 22 वर्ष, अभय पंडित उम्र 20 वर्ष, उज्जैन के राजेश रावल उम्र 50 वर्ष और शैलेन्द्र आचार्य उम्र 20 वर्ष शुक्रवार की रात नलखेड़ा मेंमां बगलामुखी माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जैथल के पास रात को 12.30 बजे गलत दिशा से आ रहे डंपर से कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। घटना में कार में सवार आदित्य पंड्या, अभय पंडित, राजेश रावल की मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र आचार्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटि्टया थाना प्रभारी करण कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों-मृतकों को कार से निकला। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

घटि्टया विधायक सतीश मालवीय मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि घटि्टया के जैथल के नजदीक रात 12:30 बजे के करीब एक्सीडेंट हुआ है। बड़ी दुखद घटना है। तीन युवकों की मौत हुई है। उसमें एक एमबीए का भी स्टूडेंट था। परिजनों से मिलने आया हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें