
बरखेड़ा,पीलीभीत। एक रंजिशन विवाद में 3 ग्रामीण पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, हमले के बाद मची चीख पुकार के बीच घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव कबूलपुर में विवाद के दौरान दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार (बांका) के प्रहार से तीन ग्रामीणों को लहूलुहान कर दिया। हमले में बमुश्किल ग्रामीणों की जान बचाई गई। वारदात में घायल हुए होरीलाल ने बताया कि उनके परिवार से बेटा आनंद और सुरेश को भी काफी चोट आई है। दबंग के मंसूबे को समझ नहीं सके और जानलेवा हमले में घायल हुए हैं। पुरानी रंजिश मान रहे थे, जिसके चलते उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। गांव में शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले, जबकि धारदार हथियार से घायल हुए तीनों पिता पुत्रों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा में भर्ती कराया गया है। होरीलाल के मुताबिक हमलावरों में आकाश, छेदा लाल, कुलदीप, लोकेश आदि शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।











