वैध तमंचे के साथ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार



अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के  नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्र0नि0 रतन सिंह थाना जामो मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह द्वारा 03 अभियुक्तों  अवधेश सिंह पुत्र सूरज सिंह,  लवलेश सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह, विमलेश द्विवेदी पुत्र स्व0 मोहन द्विवेदी को नहर पटरी कदम पुलिया के पास से समय 08:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त अवधेश सिंह के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, अभियुक्त लवलेश सिंह के कब्जे से 01 अद्धी, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त विमलेश द्विवेदी के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें