जेल से भागा कैदी बना पुलिस के गले की फांस, सीतापुर में तीन वर्दी वाले सस्पेंड

  • सीतापुर में सुरक्षा में सेंध का भयंकर बवाल, दीवान की गिरफ्तारी से महकमे में हड़कंप

​सीतापुर। पुलिस महकमे में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। एक फरार कैदी ने न सिर्फ़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, बल्कि वर्दी वालों पर बड़ी कार्रवाई की तलवार भी चला दी है। इस पूरे ड्रामे की शुरुआत तब हुई जब न्यायालय में पेशी के दौरान सुरक्षा में तैनात दीवान दाफेदार सिंह की आँखों के सामने से कैदी दीपक सिंह चकमा देकर हवा हो गया।

इस गंभीर लापरवाही के बाद पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है। लापरवाही की गाज सीधे तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी है। फ़रार कैदी के मामले में ड्यूटी में ढिलाई बरतने के आरोप में दीवान दाफेदार सिंह को तो पहले ही अरेस्ट कर न्यायालय के सामने पेश किया जा चुका है, वहीं दो और पुलिसकर्मी – शैलेन्द्र कुमार और आरक्षी मनोज राय – को सस्पेंड करके विभागीय जाँच का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह एक्शन साफ़ दिखाता है कि पुलिस कप्तान मातहतों की ढिलाई को लेकर ज़रा भी रियायत बरतने के मूड में नहीं हैं।

​ लवकुश की ‘लुका-छुपी’: गैर-ज़िला टीमें लगा रहीं दविश

​पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी करने वाला फ़रार कैदी अभी तक पकड़ में नहीं आया है।फ़रार आरोपी लवकुश की तलाश भी आध दर्जन टीमें कर रही हैं, लेकिन वह भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है।
​हाकिम (वरिष्ठ अधिकारी) अब न्यायालय की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नई रणनीति तैयार की जा रही है।

चर्चा है कि अब न्यायालय में कैदियों को सीसी कैमरे के साथ टोकन व्यवस्था के तहत कड़ी निगरानी में लाया जाएगा, ताकि कोई भी शातिर अपराधी दोबारा पुलिस को चकमा न दे पाए। साफ़ है, जब तक यह फ़रार कैदी पकड़ा नहीं जाता, तब तक सीतापुर पुलिस की नाक पर यह दाग़ बना रहेगा।

यह भी पढ़े : शादी के 24 घंटे बाद तलाक! दो साल तक रिलेशनशिप, फिर की शादी, एक दिन बाद अलग हो गए; जज बोले- जल्दबाजी..

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें