पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में तीन ठग गिरफ्तार

परशुरामपुर, बस्ती।थाना परसरामपुर/गौर/सोनहा व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नकली धातु को सोना बताकर सात लाख की ठगी करने वाले तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया है।

बेदीपुर बाजार में सोना चांदी के दुकान पर सोना बताकर इसके एवज मे पाँच लाख रूपया नगद तथा दो लाख का गहना लेकर जाने के बाद सोना को चेक कराया गया तो सोना नकली निकला जिसके सम्बंध में अखिलेश कुमार सोनी के तहरीर पर थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 374/2025 धारा 318(4), 348, 317(2), 338, 339 BNS बनाम 1. सुमेर सिंह पुत्र राम प्रसाद ग्राम जोनाई थाना जैत जिला मथुरा 2. महेन्द्र सिंह पुत्र सुबाराम 3. गोठिया पुत्र रामसिंह निवासीगण बगड़ तिराहा थाना तिराया जिला अलवर राज्य राजस्थान के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। थाना परसरामपुर, थाना गौर पुलिस व थाना सोनहा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नामजद तीनों अभियुक्तों को बेदीपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें