
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। ग्राम फतनपुर में तीन लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के ग्राम फतनपुर निवासी पंकज ने थाने मेरी तहरीर में बताया कि उसका गांव में यश मोहन इत्यादि से एक दिसंबर को विवाद हो गया था। जिसका शिकायती पत्र पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया था। इसी की खुन्नश निकालते हुए यश मोहन,भानु और प्रशांत ने पंकज के भाई मोहित पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि सभी ने मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया।मोहित के भाई पंकज की तहरीर पर पुलिस ने यशमोहन, भानु तथा प्रशांत के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।