तीन लोगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमलाकर गंभीर रूप से घायल किया, रिपोर्ट दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात। ग्राम फतनपुर में तीन लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के ग्राम फतनपुर निवासी पंकज ने थाने मेरी तहरीर में बताया कि उसका गांव में यश मोहन इत्यादि से एक दिसंबर को विवाद हो गया था। जिसका शिकायती पत्र पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया था। इसी की खुन्नश निकालते हुए यश मोहन,भानु और प्रशांत ने पंकज के भाई मोहित पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि सभी ने मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया।मोहित के भाई पंकज की तहरीर पर पुलिस ने यशमोहन, भानु तथा प्रशांत के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें