‘सच न बोलने वाले तीन बंदर…‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’, बिहार चुनाव में योगी के बयान से मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान सियासी विवाद खड़ा कर देने वाले बयान दिये। दरभंगा की केवटी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में तीन नेता या ऐसे तीन बंदर आ गये है हैं जिनका व्यवहार सच के प्रति ठीक नहीं — एक “सच बोल” नहीं सकता, दूसरा “सच देख” नहीं सकता और तीसरा “सच सुन” नहीं सकता — और इनको उपहास में पप्पू, टप्पू व अप्पू कहा।

योगी ने निर्वाचन सभा में कांग्रेस और राजद पर भी तंज कसा। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश दौरों में देश के खिलाफ बोलते हैं। साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के शासन काल का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस दौरान राज्य में नरसंहार हुए, जबकि आज मिथिला क्षेत्र में किसी तरह की अराजकता या दंगे की स्थिति नहीं है और अब हालात बेहतर हैं।

सीएम ने अपने भाषण में एनडीए के जीत के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि एकजुटता जरूरी है — “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” — और लोगों से आग्रह किया कि केवटी सीट पर एनडीए के प्रार्थी मुरानी मोहन झा को जीत दिलवाएं ताकि असामाजिक तत्वों और दंगाइयों को पनपने न दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाई गई है और नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भी एनडीए सरकार बहाल होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें