पुलिस मुठभेड के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

दीपक गुप्ता

मथुरा। अलीगढ और मथुरा जनपद की पुलिस के लिए सिरदर्द बने भोला और उनके दो साथियों को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों का एक साथी इस दौरान भाग निकला। पुलिस भागे हुए बदमाश की तलाश कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई आपराधिक वारदातों का खुलासा किया है जिसमें से दो घटनाओं को इसी महीने अंजाम दिया था। भोला पर 26 मुकदमे, वीरपाल पर 13 मुकदमे, राहुल पर आठ मुकदमे तो वहीं कन्हैंया पर पांच मुकदमा दर्ज हैं। कन्हैया भाग निकलने में सफल रहा। इनके खिलाफ लूट, नकबजनी, भैंस चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट भी दर्ज हुई हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील प्रदीप कुमार ने बताया कि भोला पुत्र विशम्भर उर्फ नथुआ निवासी नगला बीरबल थाना सादाबाद हाथरस, वीरपाल उर्फ बंगाली पुत्र मोमराज निवासी सालपुर थाना टप्पल अलीगढ, राहुल पुत्र इन्द्रपाल निवासी भवोकरा थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर को मुठभेड के बाद पुलिस ने सकतपुर पुलिया चैकी मानागढी थाना नौहझील के पास से गिरफ्तार किया। इसके पास से तीन तंमचा .315 बोर, तीन खोखा कारतूस .315 बोर, पांच जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स, एक डस्टर कार बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, उपनिरीक्षक सोनू कुमार सर्विलांस टीम, उप निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा चैकी प्रभारी बाजना, उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा चैकी प्रभारी यमुना पुल, उप निरीक्षक सोनू भाटी चैकी प्रभारी हसनपुर, उपनिरीक्षक यश कुमार चैकी प्रभारी मानागढ़ी आदि शामिल रहे। पारसौली एक्सप्रेस वे के किनारे मुर्गा फार्म पर नौ अप्रैल को गौरीशंकर पुत्र हरप्रसाद निवासी पारसौली थाना नौहझील को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। इसके अतिरिक्त थाना सुरीर क्षेत्र से चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई है। थाना टप्पल, पिसावा, खैर में लूट की घटनाओं को अजांम दिया गया था। मांट व बल्दवे क्षेत्र में भैंस लूट की घटनाएं की गईं। गिरफ्तार अभियुक्त इतने शातिर हैं कि वो किसी भी घटना को अंजाम देने में देरी नहीं करते। 16 अप्रैल को अहमदपुर के पास इनायतपुर सरकारी स्कूल में ताला तोडा गया। ग्रामवासियों द्वारा रोकने पर उन्हें जान से मारने की नियत से उन पर नाजायत तमंचों से फायर किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें