मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मोबाइल को लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में लूट व चोरी के मोबाइल बरामद हुए।

उन निरीक्षक मोहित सक्सेना ने बताया, होटल बिग्गीज के सामने पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगर निगम बिल्डिंग थाना देहलीगेट के पास तीन व्यक्ति खडेÞ हैं, जो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इस समय लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कही जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस बल रवाना होकर नगर निगम बिल्डिंग के समीप आया। मुखबिर ने बताया कि सामने जो लोग अपाचे मोटर साइकिल लिए खडेÞ है, वह वही लोग है। पुलिसकर्मियों ने एक बार की दबिश दी तो तीनों व्यक्तियों को भागने का मौका नहीं मिला और उनको पकड़ लिया गया। पकडेÞ गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम हासिम पुत्र इरशाद निवासी ठाकुर की कोठी पूर्व फैय्याज अली थाना देहली, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल पुत्र किशनलाल निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी तथा तीसरे ने अपना नाम अजय पुत्र सागर गौस्वामी निवासी सुपर टैक परतापुर बताया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे तीनों मिलकर मोबाइल लूट की घटना मेरठ के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली क्षेत्र में करते हैं। सभी मोबाइल हासिम के पास इकत्र होते हैं और हासिम इन मोबाइलों के पार्टस को अलग-अलग करके मुजम्मिल निवासी सीलमपुर वेलकम मेट्रो स्टेशन दिल्ली को बेच देता है, जिससे मोबाइल ट्रेस नहीं होते हैं और बेचने से जो पैसे मिलते हैं हम उसे आपस में बांट लेते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories