सुकमा में नकस्ली मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

Naxal Encounter Sukma : सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से अब तक 3 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री मिलने की भी सूचना है। इससे यह स्पष्ट माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालांकि, अभियान अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और जवान इलाके में डटे हुए हैं।

खुफिया सूचना के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरजी की टीम ने जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

जंगलों में सघन तलाशी अभियान

मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ नक्सली घायल अवस्था में भागने में सफल रहे हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके के लिए रवाना किए गए हैं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।

यह भी पढ़े : Insurance Bill : ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ बिल राज्यसभा से पारित, जानिए इस विधेयक से आम आदमी को क्या होगा फायदा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें