पिस्सू बाजार ग्रेनेड हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो रविवार को लोकप्रिय पिस्सू बाजार में ग्रेनेड हमले में शामिल थे। इस हमीले में 12 लोग घायल हो गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन वी.के. बिरदी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर पुलिस ने तीन आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी के साथ हमले का मामला सुलझा लिया है।

बिरदी ने संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी साथियों ने शांति और सौहार्द को भंग करने के उद्देश्य से पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ यूएपीए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें