फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत: सात लोग गंभीर घायल

  • जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन हादसे

खागा, फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्रों में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ईंट भट्ठा मजदूर समेत दो मासूम बच्चो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों व मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव निवासी कुलदीप सोनकर 35 वर्षीय पुत्र शियाराम पत्नी व बच्चों के साथ खखरेरू थाना क्षेत्र के छनैनी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में दिहाड़ी मजदूर था, जो वहीं पर झोपड़ी बनाकर स्वजनों समेत रहता था, गुरुवार को खाना खाते समय तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोग बाल बाल बच गए। इसी प्रकार खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौहा गांव में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ईंट भट्ठे में काम कर रही दो महिलाए सीमा देवी 40 वर्षीय पत्नी तेज बहादुर व गीता देवी 45 वर्षीय पत्नी प्रेम कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गईं।

इसी क्रम में हथगांव थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर रिकौहा मजरे देवकली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पेड़ के नीचे बैठे अरविंद कुमार 15 वर्षीय पुत्र शिवदर्शन व कुलदीप 14 वर्षीय पुत्र जगतपाल समेत दो किशोरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग जिनमे वंदना 13 वर्षीय पुत्री सन्तोष पाल, बब्लू 22 वर्षीय पुत्र शिवशंकर, सरवन 14 वर्षीय पुत्र रामशंकर, श्यामू 14 वर्षीय पुत्र मोहन, सुशील यादव 27 वर्षीय पुत्र राम समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है, जबकी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। हादसे की सूचना पाकर राजस्व टीम के साथ पहुँची मजिस्ट्रेटों की टीमो ने सभी घटना स्थलों में पहुंच हादसों का जायजा लेते हुए घायलों व म्रतक आश्रितों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।

आकस्मिक घटित घटना में हुई लोगो की मौत की खबर पाकर उनके स्वजनों में कोहराम मच गया, सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो – रोकर बेहाल रहे। इस बाबत एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा राहत कोष से सभी मृतकों के परिवारों को चार चार लाख की सहायता राशि 24 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर