
छितौनी, कुशीनगर : 27, 28 और 29 जनवरी को छितौनी बगहां रेल पुल के पास नारायणी तट पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ के आयोजन की तैयारी बैठक कैंप कार्यालय में हुई। इस बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा पर चर्चा की और तैयारी को अंतिम रूप दिया।
समिति के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 29 जनवरी को स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई घाट और बैरिकेडिंग का काम कल शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। पिछले आठ वर्षों से नारायणी तट पर आयोजित होने वाले इस सामाजिक कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति ने भोजन, विश्राम स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आरती, भजन संध्या सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया है।
कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को शाम 4 बजे कलश स्थापना के साथ उद्घाटन होगा, उसके बाद दिव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा और 12 बजे से मां नारायणी के महत्व पर चर्चा होगी, साथ ही धर्मांतरण पर विशेष उद्बोधन दिया जाएगा। 1 बजे कृषि, पर्यावरण और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय होंगे। दोपहर 2:30 बजे महा भंडारे का आयोजन होगा, शाम को आरती और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
29 जनवरी को प्रातः समय में स्नान और मां नारायणी की पूजा के बाद साधु संतों का प्रस्ताव सत्र और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद शाम को कलश विसर्जन के साथ कुंभ का समापन होगा।
स्वागत समिति के अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने बताया कि नगर पंचायत छितौनी और सामाजिक कुंभ आयोजन समिति श्रद्धालुओं के स्वागत और सुविधा के लिए पूरे समर्पण और मेहनत से काम कर रही है।
इस अवसर पर राकेश साहनी, उपेंद्र उपाध्याय, सुनील यादव, वीरेंद्र निषाद, विकास सिंह, करण यादव, आयुष शुक्ला, मनोज शर्मा, अभिनय सिंह, प्रभाकर पांडेय, श्यामू शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।