
पाली : जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रायपुर मारवाड़ से अहमदाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी के तीन कंटेनर तेज हवा के कारण पटरी से नीचे जा गिरे। यह हादसा रायपुर उपखंड क्षेत्र के मेगड़दा और फताखेड़ा रेलवे फाटकों के बीच हुआ।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह तेज अंधड़ के चलते डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) रूट पर तेज रफ्तार से दौड़ रही मालगाड़ी पर रखे तीन कंटेनर अचानक उछलकर पटरी से बाहर जा गिरे और पास के कच्चे रास्ते पर गिर पड़े। गनीमत रही कि यह कंटेनर रेलवे लाइन की दूसरी पटरी पर नहीं गिरे, वरना एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और सतर्कता बरतते हुए डीएफसी रूट पर मालगाड़ी का संचालन अस्थायी रूप से रोका गया। बाद में ट्रेन को निकटतम स्टेशन पर खड़ा किया गया और ट्रैक की स्थिति की जांच की गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। कंटेनरों को हटाने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है और जल्द ही इस रूट पर सामान्य रेल संचालन बहाल कर दिया जाएगा।
तेज हवा और मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से सभी संबंधित स्टेशनों को अलर्ट किया है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से बचा जा सके।