
फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस की बाइक में टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के मंझटेनी गांव निवासी विजय प्रकाश 45 वर्षीय पुत्र चंद्रभान, मनोज कुमार पुत्र चन्द्र भान एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।
जैसे ही बाइक सवार सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास पुल के ऊपर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप बाइक सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने विजय व मनोज को भर्ती कर दोनों का इलाज शुरू किया है, जबकी मामूली रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।