
पंजाब में बढ़ते तनाव के बीच धमाकों की आवाजें गूंजने लगी हैं। भारतीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से मिसाइल हमले की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे राज्य में हड़कंप मच गया है। बठिंडा, बरनाला, अमृतसर समेत कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और रेड अलर्ट घोषित किया गया है। बाजारों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं और लोग सतर्क हो गए हैं।
गुरदासपुर के गांव छिछरा में सुबह पौने पांच बजे भीषण धमाका हुआ, जिसमें गांव के खेतों में 40 फीट लंबा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्रों में लोग सहम गये हैं, और उनके घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। रातभर गांव में चार धमाकों की आवाज सुनी गई, और पुलिस को खदानों और आसपास के खेतों में बमों जैसी वस्तुएं मिलने की सूचना दी गई है। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है।
जालंधर के कपूरथला रोड पर भी गांव नहला के खेतों में धमाका हुआ है, जिससे खेत में गढ़ा बन गया है। वहीं, गुरदासपुर में लगातार सायरन बज रहे हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि हमले की आशंका के कारण सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बरनाला में भी स्थिति गंभीर है। जिले के गांव ठीकरीवाला और एयर फोर्स स्टेशन बरनाला के बीच धमाका हुआ, जिसके बाद शहर के प्राइवेट अस्पतालों और बड़े संस्थानों की एंबुलेंस को एयर फोर्स स्टेशन बुलाया गया है। डीसी बरनाला ने बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
इसके अतिरिक्त, करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव धोगड़ी और समस्तपुर से मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए हैं, जो पाकिस्तान की ओर से की गई किसी बड़ी वारदात की ओर इशारा कर सकते हैं।
पंजाब में इस वक्त स्थिति अत्यंत संवेदनशील है। सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़े : India Pakistan War : फिरोजपुर में गिरा जलता हुआ ड्रोन का मलबा, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे