प्रयागराज में व्यापारी के घर पर बमबाजी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज। शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर पर बमबाजी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना व्यापारी अशोक साहू के घर पर मंगलवार देर रात हुई थी, जब अचानक ताबड़तोड़ बमबाजी की गई थी। पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार को इन आरोपितों को हालैंड हाल हास्टल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मो. अब्दुल्ला अदनान उर्फ अद्दू, मंजीत पटेल और एक अन्य शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 12 देसी बम बरामद किए हैं।

पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि व्यापारी के मुहल्ले में रहने वाली एक लड़की को लेकर कुछ समय पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपितों ने बमबाजी की थी। आरोपितों का कहना है कि इस विवाद के बाद उन्होंने व्यापारी के घर को निशाना बनाने का निर्णय लिया और रात के अंधेरे में बमबाजी की।

मंगलवार देर रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा निवासी किराना व्यापारी अशोक साहू के घर पर ताबड़तोड़ बमबाजी की गई थी। धमाके की आवाज से पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गई थी। घटना की सीसीटीवी फुटेज में बमबाजी करने वाले आरोपितों की तस्वीरें कैद हुई थीं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपितों की पहचान की। इसके बाद बुधवार को अशोक साहू के बेटे शिवम साहू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस ने आरोपितों मो. अब्दुल्ला अदनान उर्फ अद्दू, मंजीत पटेल को हालैंड हाल हास्टल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से 12 देसी बम बरामद किए गए। हालांकि, बमबाजी में प्रयुक्त बाइक की बरामदी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि बमबाजों ने बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया था, लेकिन फिलहाल यह बाइक कहां है, इसका कोई पता नहीं चल पाया है।

एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव के अनुसार, मो. अब्दुल्ला अदनान उर्फ अद्दू पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने आगे की जांच जारी रखते हुए मामले के सभी पहलुओं की छानबीन करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई