बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक मैसेज के जरिए उनके एक समर्थक को भेजी गई। मैसेज में लिखा था “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।”

धमकी को गंभीरता से लेते हुए समर्थक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मैसेज किसने और कहां से भेजा, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। बिहार पुलिस और साइबर सेल लगातार जांच में जुटे हुए है।

बिहार चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। मौजूदा वक़्त में बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बीते सात दिनों में बिहार में 97 हत्याएं हुई हैं। हालांकि पुलिस ने इस आंकड़े को खारिज करते हुए कहा कि 20 जुलाई से अब तक केवल 40 हत्याएं दर्ज की गई हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव आगामी नवंबर में होने वाले है, इसके मद्देनजर इस तरह की आपराधिक घटनाएं राजनीतिक माहौल को और भी गर्म कर रही हैं। देखना यह होगा कि क्या सरकार समय रहते ऐसे अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी या फिर विपक्ष को यह मुद्दा और हवा मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल