
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की घटना के बाद अब खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने कपिल को खुलेआम धमकी दी है। संगठन के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को चेतावनी दी है, जिसमें उसने कहा कि कनाडा कपिल शर्मा का ‘खेल का मैदान’ नहीं है।
वीडियो में पन्नू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि कपिल शर्मा कनाडा में निवेश करके हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं। पन्नू ने कपिल को धमकाते हुए कहा कि वह “अपने खून-पसीने की कमाई को हिंदुस्तान वापस ले जाएं” और कैफे बंद करें।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह भी सवाल उठाया कि कपिल शर्मा अगर मोदी सरकार का समर्थन करते हैं तो फिर कनाडा में क्यों निवेश कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं?
यह बयान फायरिंग की घटना के बाद आया है, जिसने इस मामले को और ज्यादा गंभीर बना दिया है। सुरक्षा एजेंसियां अब मामले की जांच में जुट गई हैं।