
राजधानी दिल्ली के बाद अब भारत के तकनीकी केंद्र बेंगलुरु में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह शहर के 40 निजी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए, जिनमें कक्षाओं में विस्फोटक छिपाने का दावा किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और सभी संबंधित स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
धमकी वाले ईमेल का मिला सुराग
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, आरआर नगर, केंगेरी और अन्य इलाकों के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को सुबह करीब 7:24 बजे ईमेल प्राप्त हुआ। मेल में लिखा था कि स्कूल की कक्षाओं में ट्रिनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) जैसे विस्फोटक रखे गए हैं, जो काले प्लास्टिक बैग में छिपाए गए हैं।
स्कूलों में तत्काल कार्रवाई
ईमेल प्राप्त होते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों को खाली कराकर जांच शुरू की गई। घंटों की जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बम की बात महज अफवाह साबित हुई।
दिल्ली में भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में भी एक साथ 20 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए थे। पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को तड़के 4:55 बजे मेल मिला था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई थीं। हालांकि, वहां भी कोई विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस कर रही है ईमेल भेजने वाले की तलाश
बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है। शुरुआती जांच में यह शरारती हरकत प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही।
अभिभावकों से अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि सभी स्कूल अब पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में सीसीटीवी निगरानी, गेट चेकिंग और सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/