अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी: पुतिन की पार्टी के सांसद बोले– अमेरिकी जहाज डुबोकर दिया जाए जवाब

रूस और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के सांसद और रक्षा मामलों की स्टेट समिति के उपाध्यक्ष एलेक्सी जुरावलेव ने अमेरिका को लेकर बेहद भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मॉस्को को अमेरिका को सैन्य तरीके से जवाब देना चाहिए और अमेरिकी कोस्ट गार्ड के जहाजों को डुबो दिया जाना चाहिए।

यह बयान उस समय सामने आया है जब अमेरिका ने रूसी झंडे वाले तेल टैंकर मैरिनेरा (बेला-1) को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद अटलांटिक महासागर में दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह टैंकर पर अमेरिकी सेना की लैंडिंग और गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है।

एलेक्सी जुरावलेव ने रूस के सैन्य सिद्धांत का हवाला देते हुए यहां तक कह दिया कि ऐसी स्थिति में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी अनुमति है। उन्होंने कहा, “अमेरिका समंदर में डकैती कर रहा है। रूसी झंडा लगे टैंकर पर हमला रूस के क्षेत्र पर हमले जैसा है। इसका तुरंत और कठोर जवाब दिया जाना चाहिए।”

सांसद ने दावा किया कि मैरिनेरा टैंकर के आसपास रूसी पनडुब्बियां और युद्धपोत मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका को रोकने का एकमात्र तरीका टॉरपीडो से हमला करना है। जुरावलेव ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह वेनेजुएला में विशेष अभियानों के बाद मनमानी के नशे में चूर है।

उधर, अमेरिका ने दावा किया है कि मैरिनेरा टैंकर पर सवार क्रू के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने कहा कि यह जहाज कथित तौर पर वेनेजुएला और ईरान से प्रतिबंधित तेल की तस्करी कर रहा था।

वहीं रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मांग की है कि टैंकर पर मौजूद रूसी नागरिकों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए, उनके अधिकारों का सम्मान हो और उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश लौटाया जाए। इस घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है और रूस-अमेरिका टकराव और गहराने की आशंका जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें