जिस स्टेडियम में कोहली ने रचा था इतिहास, उसे बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर के प्रतिष्ठित होलकर स्टेडियम को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें स्टेडियम और एक अस्पताल को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह ईमेल मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) को मिला, जिसके बाद एसोसिएशन के सचिव ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। ईमेल में लिखा था—”पाकिस्तान से पंगा मत लो”, और इसका शीर्षक था “ऑपरेशन सिंदूर”।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, साइबर सेल तकनीकी पहलुओं से जांच में जुटी है। वहीं, बम स्क्वाड ने स्टेडियम की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, लेकिन वहां भी तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला।

भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ती धमकियां

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान की ओर से पहले LOC के पास रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, और अब देश के बड़े शहरों को धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह एक सुनियोजित कायराना हरकत है, जिससे लोगों में डर का माहौल बनाया जा सके।

विराट कोहली के लिए खास है होलकर स्टेडियम

होलकर स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास स्थान रखता है। यहां 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार 211 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 311 रनों से हराया था।

यह स्टेडियम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय भी है और अब तक कई अहम अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें