अपना शहर चुनें

माह-ए-रमज़ान में अलविदा की नमाज़ में दुआओं को उठे हज़ारों हाथ. …

हर मस्ज़िद में दिखी भारी भीड़

बिलग्राम, हरदोई । मुस्लिम समुदाय में प्रति वर्ष रमज़ान के अंतिम जुमा को अलविदा की नमाज अदा कर लोगों ने शुक्रवार को एक साथ समय पर मस्जिदों में पहुंचकर लोगों को नेकी की राह पर चलते हुए अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने की बात बताई गयी। नगर स्थित मोहल्ला मैदानपुरा में खानकाहे सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद उवैश मुस्तफा वास्ती ने अलविदा की नमाज अदा कराई।मस्जिद छोटा दायरा में इमाम हाफिज अनवार, आस्ताने नसीरिया मोहल्ला मैदानपुरा में सज्जादा नशीन सैय्यद अफसर अली नसीरी दुआ की ।ऊपरकोट स्थिति जामा मस्जिद में मौलाना शरीफ़, इमामबाड़ा में मौलाना हुसैन अब्बास, मोहल्ला कासूपेट में मस्जिद मदरसा, अनवार उलूम में मौलाना अतहर ,मोहल्ला सुल्हाड़ा स्थिति बड़ी मस्ज़िद में हज़रत हुसैन मियाँ ने अलविदा की नमाज के साथ दुआ की ।


हर एक मस्जिद में बीते दिन साफ सफाई की ख़ासा इंतज़ाम किया गया था। मस्ज़िदों के मेन गेट पर चूना डालकर सड़को की सफाई अच्छी दिखी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बाहर से बल मंगवाया जिससे हर एक मस्ज़िदों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे व कोतवाली प्रभारी पूरे समय गश्त करते दिखाई देते रहे।

खबरें और भी हैं...

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई