मौलाना को शरण देने वालों पर गिरी गाज, बरेली में 15 और आरोपी भेजे गए जेल, 26 लोग हिरासत में…

पुलिस कर रही पूछताछ

बीडीए ने सील किया होटल क्लार्क सिटी

बरेली। उप्र सरकार की सख्ती से बरेली बवाल के मामले में पुलिस की धरपकड़ जारी है। मौलाना को शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। बीडीए ने होटल क्लार्क सिटी सील कर दिया है। पुलिस ने 15 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें कोतवाली के 13 और बारादरी थाना क्षेत्र के दो आरोपी हैं। बारादरी के दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर एसिड अटैक किया था। रविवार तक इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां समेत 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। संदिग्ध गतिविधियों वाले 26 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

एसपी सिटी मानुष परीक ने मीडिया वालों को बताया कि शुक्रवार को नमाज के बाद बिना इजाजत आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकालने वाली भीड़ को रोकने पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। कोतवाली में पांच, बारादरी में दो और किला, कैंट व प्रेमनगर थाने में एक-एक एफआईआर दर्ज करते हुए 125 नामजद और 3000 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। सीसी फुटेज, सर्विलांस और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बारादरी पुलिस ने श्यामगंज चौराहे के पास भीड़ के साथ पुलिस टीम पर एसिड अटैक करने वाले चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटी कटवा और फैजुल को गिरफ्तार किया। दोनों नामजद आरोपियों ने हिंसा भड़काने के लिए सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए बैरियर पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया और तेजाब से भरी बोतलें फेंकीं।

कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज व आजमनगर इलाकों में पुलिस पर हमला करने वाले किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर निवासी अदनान रजा, मलूकपुर के फरहान रजा, अहमद रजा, साहूकारा के तकीम, बाकरगंज के जुबैर, सईद अहमद, गुलामनगर बशीर मियां की मजार निवासी साहिल, बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोहिनूर, कांकरटोला के अदनान, कटी कुइयां के अफरोज, सेमलखेड़ा के अरहान, कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज निवासी सलमान, सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुरा निवासी रेहान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर प्लास्टिक के बोरे में ईंट-पत्थर के टुकड़े, दो कारतूस, दो खोखे और एक तमंचा बरामद किया गया है।
एसी सिटी मानुष पारीक ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया तो वह माफी मांगते हुए सामने आए। ज्यादातर आरोपी नौजवान हैं। बवाल करने का कारण पूछने पर बोले कि वह बहकावे में आ गए थे। अब जीवन में कभी ऐसा नहीं करेंगे। आरोपियों में चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटी कटवा के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुके हैं। पुलिस अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


मौलाना तौकीर को शरण देने वाला होटल सीट

मौलाना तौकीर के करीबियों पर अब बीडीए और बरेली पुलिस का एक्शन हुआ है। जिस होटल में मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को शरण ली थी, उस होटल को आज यानी रविवार को सील कर दिया गया है। फ्लोरा गार्डन, फहम गार्डन और होटल क्लार्क सिटी को सील किया गया है। यह कार्रवाई बरेली विकास प्राधिकरण बीडीए द्वारा की गई है।

अल्लाह चाहेगा तो सब कुछ बेहतर होगा : तौसीफ रजा

मौलाना तौकीर के बड़े भाई मोहम्मद तौसीफ रजा खान ने एक वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने सभी से अपील की कि गली-मोहल्लों में भीड़ जमा न करें और अपने-अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा, “दरबार ए आला हजरत कानूनी कार्यवाही कर रहा है। अल्लाह चाहेगा तो सब कुछ बेहतर होगा। जो लोग घायल हुए हैं, हम उनके साथ हैं। इस वक्त मोहब्बत का पैगाम फैलाने की सबसे ज्यादा जरूरत है। मौलाना तौकीर रजा खान के बड़े भाई मोहम्मद तौसीफ रजा खान का यह बयान पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की अपील माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें