मुडिया पूर्णिमा मेला पर मथुरा सोंख मार्ग होते हए गोवर्धन पहुचेंगी रोडवेज बस
इसी मार्ग पर होते हुए रोडवेज की बसें वापस जाएंगी मथुरा
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। मुडिया मेला को लेकर इस बार रोडवेज की बसों का रूट बदला गया है। गोवर्धन मुडिया पूर्णिमा मेला पर पूर्व में सभी रोडवेज बसों को मथुरा से अडींग होते हुए श्रद्धालुओं को लेकर गोवर्धन के लिए भेजा जाता था और सोंख मार्ग से होकर वापस सभी रोडवेज की बसें जाती थीं। इस बार रूट में परिवर्तन कर दिया गया है जो कि अब गोवर्धन गिरिराज की परिक्रमा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को मथुरा से मंडी चौराहा होते हुए सौंख रोड होते हुए गोवर्धन के लिए पहुचेंगे और वापसी भी सोंख मार्ग से होते हुए मथुरा स्टेशन पर पहुचेंगे। वही रोडवेज विभाग के द्वारा जो चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं वह भी सौंख रोड पर ही बनाये जाएंगे और सभी रोडवेज के अधिकारियों का ठहराव भी चेक पोस्ट पर ही रहेगा। अब यह तो मेला पर ही मालूम पड़ेगा कि यह कितना कारगार सिद्ध होता है।क्योंकि दो वर्ष बाद यह मेला लगने जा रहा है। और श्रद्धालुओं के काफी संख्या में पहुँचने की संभावना जताई जा रही है।
वही इस बारे में मथुरा स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया है कि गुरु पूर्णिमा को लेकर रोडवेज की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशासन के द्वारा रूट तय कर दिया गया है। जिसमें सभी बसों को सोंख वाले मार्ग से ही गोवर्धन भेजा जाएगा और सोंख मार्ग से ही मथुरा स्टेशन वापस आयेगी। वही मथुरा से अडींग मार्ग होते हुए गोवर्धन के लिए सिर्फ प्राइवेट वाहन ही जाएंगे और सोंख मार्ग पर सिर्फ रोडवेज बसों का ही आवागमन रहेगा और सभी डग्गेमार वाहन एवं प्राइवेट वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।