यह SUV बनी नंबर-1… टाटा पंच को पछाड़ कर किया टाटा बाय, जानिए दमदार फीचर्स

फरवरी 2025 में टाटा नेक्सन ने 15,349 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप पोजीशन हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर टाटा पंच रही, जिसने 14,569 यूनिट्स की बिक्री की। टाटा मोटर्स की कारों की भारतीय बाजार में बहुत मांग है, और फरवरी 2025 की बिक्री रिपोर्ट में टाटा नेक्सन ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है।

टाटा नेक्सन की बिक्री लिस्ट में पहले नंबर पर रही, जबकि दूसरे नंबर पर टाटा पंच, तीसरे नंबर पर टाटा टियागो, और चौथे नंबर पर टाटा कर्व की बिक्री रही। टाटा टियागो को 6,954 नए ग्राहक मिले, और टाटा कर्व की बिक्री 3,483 यूनिट्स रही। वहीं, पांचवें नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही, जिसे 1,604 नए ग्राहक मिले।

टाटा नेक्सन की कीमत: टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, लेकिन यह हाइब्रिड कार नहीं है।

टाटा नेक्सन का पावरट्रेन और माइलेज: टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन है, जो 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर और 1,750 से 4,000 rpm के बीच 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 17 से 24 kmpl का माइलेज देती है। भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन का पहला मॉडल 2017 में लॉन्च हुआ था, और इसके बाद 2020 और 2023 में इसके दो फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें