
ओडिशा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक कृषि अधिकारी (AAO) भर्ती 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। यह नोटिफिकेशन 31 दिसंबर 2025 को जारी हुआ है, जिसके तहत राज्य के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग में ग्रुप-बी के कुल 118 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं, जिससे महिला अभ्यर्थियों को खास अवसर मिलेगा।
आयोग के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
सहायक कृषि अधिकारी का पद उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने कृषि या बागवानी की पढ़ाई की है और किसानों के साथ सीधे जुड़कर काम करना चाहते हैं। चयनित अधिकारी किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, फसल सुधार और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का कार्य करते हैं, जिससे यह नौकरी सामाजिक सरोकार से भी जुड़ी मानी जाती है।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी हॉर्टिकल्चर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी को उड़िया भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार को उड़िया पढ़ना, लिखना और बोलना आना जरूरी है तथा अधिसूचना में दिए गए भाषा संबंधी मानदंडों में से किसी एक को पूरा करना होगा। साथ ही, उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना भी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और SEBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 रुपये रखा गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के दोनों पेपर में शामिल होंगे, उन्हें यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गई है।
वेतन के लिहाज से भी यह पद आकर्षक है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति ओडिशा संशोधित वेतनमान नियम 2017 के तहत की जाएगी। सहायक कृषि अधिकारी का पद लेवल-10, सेल-1 में आता है, जिसमें शुरुआती मूल वेतन करीब 44,900 रुपये प्रति माह होगा। इसके साथ महंगाई भत्ता और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे, जिससे कुल मासिक आय और बेहतर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : तीसरी शादी करने जा रहे हैं पवन सिंह? बर्थडे पर इस महिला का हाथ पकड़कर काटा केक















