Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

लौरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने मैदान के चारों ओर आक्रामक शॉट्स लगाते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी। वुमेंस सुपर स्मैश 2025 में कैंटरबरी वुमेन और ओटागो वुमेन के बीच खेले गए मुकाबले में ओटागो की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत की सबसे बड़ी वजह लौरा हैरिस की तूफानी पारी रही, जिसके सामने कैंटरबरी की गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आईं। इससे पहले कैंटरबरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए थे, जिसे ओटागो ने आसानी से हासिल कर लिया।

सिर्फ 15 गेंदों में लौरा हैरिस का तूफानी अर्धशतक

लौरा हैरिस ने क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और गेंदबाजों पर लगातार हमला बोलती रहीं। उन्होंने केवल 17 गेंदों में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। खास बात यह रही कि उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 15 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही लौरा महिला टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2022 में मैरी केली ने बनाया था, जिन्होंने वारविकशायर की ओर से ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। अब लौरा हैरिस ने इस उपलब्धि की बराबरी कर ली है।

खराब फॉर्म से बाहर निकलकर लौटीं लौरा हैरिस

WBBL में लौरा हैरिस का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। उन्होंने सिडनी थंडर की ओर से 10 मुकाबले खेले, जिनमें से 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 69 रन ही बना सकीं। लेकिन वुमेंस सुपर स्मैश में उन्होंने शानदार वापसी की है। ओटागो के लिए खेले गए इस मुकाबले में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

ओटागो की आसान जीत

ओटागो की ओर से फेलिसिटी लेडन-डेविस और कैटलिन ब्लेकली ने 22-22 रनों का अहम योगदान दिया, जबकि पॉली इंग्लिश ने 20 रन बनाए। वहीं लौरा हैरिस की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मुकाबले का रुख पूरी तरह ओटागो के पक्ष में मोड़ दिया। कैंटरबरी की ओर से मेलिसा बैंक्स और सारा अस्मुसेन ने एक-एक विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी में इजी शार्प ने 65 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम 145 रन तक ही सिमट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें