इस खिलाड़ी ने रच दिया नया कीर्तिमान, लेकिन टीम इंडिया में नहीं हो पा रही वापसी

टीम इंडिया इस समय लगातार खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही है। टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों ही फॉर्मेट में जीत मुश्किल होती जा रही है। लेकिन इसी बीच एक भारतीय बल्लेबाज लगातार रन बनाकर शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है, जिसका प्रदर्शन लंबे समय से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की उम्मीद कर रहा है। यह खिलाड़ी है रुतुराज गायकवाड, जो फिलहाल इंडिया ए की ओर से खेलते हुए लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे मुकाबलों में गायकवाड ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत ए को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस सीरीज के बाद उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के औसत के मामले में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है। मैच शुरू होने से पहले उनका औसत 56.93 था, जो नाबाद रहने के बाद बढ़कर 57.80 हो गया। इस दौरान उन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि इससे पहले वाले मैच में 117 रन की शानदार शतकीय पारी भी जड़ी थी। लगातार रन बनाते हुए गायकवाड ने यह साबित किया है कि वे बेहतरीन फॉर्म में हैं, फिर भी भारतीय सीनियर टीम में उनकी वापसी अभी तक नहीं हो सकी है।

रुतुराज गायकवाड अब तक भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका अभी तक नहीं मिला। वनडे में उनका औसत सिर्फ 19.16 रहा है, हालांकि घरेलू और ए टीम के प्रदर्शन में उनका ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। सवाल यह है कि क्या बीसीसीआई की चयन समिति उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उन्हें सीनियर टीम में जगह देगी या गायकवाड को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें