मनाली की यह जगह है घूमने के लिए सबसे बेस्ट,जहां आप भी खुद को कर सकते है रिफ्रेश,जाने जगह

अगर आप भी ठंड में मन बना ही चुके हैं घूमने का तो इस प्लेस से अच्छी जगह हमें नही लगता है आपको कहीं मिलने वाली है चलिए आपको बताते है इस जगह का नाम दरअसल यह जगह मनाली में ही जहां सभी को तो पहले से ही जाना पसंद है लेकिन यहां पर कुछ ऐसी भी जगह है जहां नही गए तो क्या मनाली देखा.

ये जगह मनाली से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर है. यही नहीं, यहां के नजारे भी बेहद लाजवाब हैं. ये वॉटरफॉल जाणा गांव में पड़ती है, जिसका नाम भी इसी गांव पर है. ये एक ऐसी जगह है जहां आप हिमाचल प्रदेश के लोकल फूड का आनंद भी ले सकते हैं. इस लोकल डिश को सिद्दू कहा जाता है. फिलहाल, जाणा की बात करें तो यहां आसपास आपको बहुत से सेब के बगीचे मिलेंगे. अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है तो जाणा वॉटरफॉल आपके लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है.

चाहे आप अपनी गाड़ी से हों या फिर आपने कोई गाड़ी बुक कर रखी हो, आपको रोड के जरिए मनाली से जाणा वॉटरफॉल तक की ड्राइव में लगभग 1.5 घंटे लगेंगे. यहां मौजूद चट्टानों की वजह से पर्यटकों को ये सलाह दी जाती है कि दोपहिया वाहन से जाणा वॉटरफॉल न जाएं. आपकी कार या टैक्सी जाणा गांव तक आ सकती है, जहां से वॉटरफॉल महज थोड़ी दूरी पर है. अगर आप नग्गर के टूर पर निकले हैं तो जाणा वॉटरफॉल को कवर कर सकते हैं.

वैसे तो आप जाणा वॉटरफॉल को देखने में साल में कभी भी जा सकते हैं. हालांकि, जाणा वॉटरफॉल जाने का बेस्ट टाइम सितंबर से जून के बीच में रहता है क्योंकि इस दौरान मनाली में विंटर सीजन चल रहा होता है. इस दौरान यहां तापमान और गिर जाता है, जोकि ट्रेकिंग को और चैलेंजिंग बनाता है. वहीं, मानसून सीजन में यहां जाने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इस दौरान यहां मौजूद चट्टानों की वजह से बड़े हादसे भी हो सकते हैं. इसलिए पर्यटकों के लिए इस टाइम जाणा वॉटरफॉल जाना काफी रिस्की हो सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें