सोशल मीडिया पर छाया ये नया AI ट्रेंड….Nano Banana Trend ; क्या आपकी प्राइवेसी खतरे में है !

इन दिनों सोशल मीडिया पर Nano Banana Trend ने जबरदस्त धूम मचा दी है। नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक अलग-सी उत्सुकता पैदा हो जाती है कि आखिर ऐसा क्या खास है जो यह इतना वायरल हो रहा है। दरअसल, इस ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को AI टूल की मदद से 3D मिनिएचर फिग्यूरिन में बदल रहे हैं। यह क्रिएटिव ट्रेंड खासतौर पर गूगल के Gemini 2.5 Flash AI मॉडल पर आधारित है, जो तस्वीरों को पलक झपकते ही मिनिएचर-टॉय जैसे लुक में बदल देता है।

जहां एक तरफ यूजर्स इस क्रिएटिव ट्रेंड को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।

क्या है इसमें खास –

इस ट्रेंड में लोग अपनी फोटो को AI टूल के जरिए खिलौना-जैसे मिनिएचर रूप में बदलते हैं।

  • महिलाएं 90’s की बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक में अपनी AI तस्वीरें बना रही हैं।
  • बच्चे और युवा रंग-बिरंगी साड़ियों, फूलों और डांस-पोज़ में मिनिएचर अवतार क्रिएट कर रहे हैं।
  • इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेटा पर इन तस्वीरों की बाढ़ आ गई है – हर किसी की प्रोफाइल पर यही फिग्यूरिन्स नजर आ रही हैं।

कितना सुरक्षित है यह ट्रेंड?

लेकिन हमेशा की तरह वही सवाल की ये कितना सुरक्षित है क्योंकि एआई की इस दुनिया में सब कुछ अब संभव हो गया है, हम अपनी या किसी की भी फोटो एआई की मदद से बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं

सबसे बड़ा सवाल है –

  • क्या अपनी फोटो किसी वेबसाइट पर अपलोड करना सही है?
  • क्या कंपनी हमारी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर सकती है?

गूगल के मुताबिक, Gemini पर बनी हर AI फोटो में SynthID वॉटरमार्क और मेटाडेटा टैग होता है, जिससे पता चलता है कि यह AI-जनरेटेड है।
लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि —

  • वॉटरमार्क के साथ छेड़छाड़ संभव है।
  • अगर आप अनजान वेबसाइट्स पर फोटो अपलोड करते हैं तो डेटा चोरी या गलत इस्तेमाल हो सकता है।

वहीं भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी वी.सी. सज्जनर ने सोशल मीडिया पर लोगों को आगाह किया है। उनका कहना है:

“ट्रेंडिंग AI टूल्स पर अपनी निजी तस्वीरें अपलोड करने से पहले सावधान रहें। कई फर्जी वेबसाइट्स और ऐप्स ऐसे ट्रेंड का फायदा उठाकर आपका डेटा और बैंक डिटेल चुरा सकते हैं।”

सावधानियां –

  • सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही फोटो अपलोड करें।
  • अज्ञात वेबसाइट्स या ऐप्स से दूर रहें।
  • अपनी प्राइवेट फोटो या डॉक्यूमेंट कभी भी AI टूल्स पर अपलोड न करें।
  • सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले दो बार सोचें।

ये भी पढ़े –कटड़ा में भारी बारिश से भूस्खलन, वैष्णो देवी यात्रा मार्ग बंद…16 घंटे रुकी बनी-बसोहली मार्ग पर आवाजाही

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें