
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक विद्युत विकास अधिकारी (AEDO) परीक्षा को लेकर अहम बदलाव किया है। आयोग ने 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली AEDO की लिखित परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस फैसले से बड़ी संख्या में उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं, जो परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे।
BPSC की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 14 जनवरी को होने वाली AEDO परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। इस तारीख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बाकी तारीखों की परीक्षाएं कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित की गई हैं।
आयोग ने यह भी बताया है कि स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। नई परीक्षा तिथियों से जुड़ी जानकारी जल्द ही BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी गई है।
BPSC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। साथ ही, उम्मीदवार अपनी तैयारी जारी रखें ताकि नई तारीख घोषित होने पर परीक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो।















