मारुति की यह कार बनेगी इतिहास, एक महीने बाद बंद हो जाएगा उत्पादन !

लखनऊ डेस्क: मारुति सुजुकी की मिड-साइज सेडान Ciaz अब इतिहास बनने जा रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी इस कार के प्रोडक्शन पर मार्च 2025 तक रोक लगा सकती है, और अप्रैल 2025 से इसकी बिक्री भी बंद कर दी जाएगी। तो, सवाल यह है कि आखिर क्यों इस कार को डिस्कंटीन्यू किया जा रहा है? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजहें।

मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर रही हैं, लेकिन अब ग्राहक एसयूवी गाड़ियों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। 2015 में सेडान गाड़ियों की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी 20 फीसदी थी, लेकिन 2024 तक यह घटकर केवल 10 फीसदी रह गई है। वहीं, एसयूवी गाड़ियों की बिक्री 50 फीसदी से भी ज्यादा हो गई है, जिससे यह साफ होता है कि ग्राहक अब सेडान से एसयूवी की तरफ रुझान बढ़ा चुके हैं।

Maruti Suzuki Ciaz की बिक्री में भी गिरावट आई है। 2018 में जहां इस सेडान की बिक्री 1,73,374 यूनिट्स तक पहुंची थी, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 97,466 यूनिट्स रह गई। 2023 के अंतिम तीन महीनों में Ciaz की बिक्री में और कमी आई, अक्टूबर में 659 यूनिट्स, नवंबर में 597 यूनिट्स, और दिसंबर में केवल 464 यूनिट्स बिकीं। वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों में इस कार की कुल 5,861 यूनिट्स ही बिकी, जो कि साल दर साल 34 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है।

इसके अलावा, Ciaz को 2018 के बाद से कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट नहीं मिला। जबकि अब भारतीय बाजार में कई अन्य सेडान गाड़ियां ग्राहकों को सनरूफ, ADAS, टर्बो पेट्रोल इंजन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आकर्षक फीचर्स दे रही हैं। Ciaz की कीमत 9 लाख 41 हजार 500 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह अन्य प्रतिस्पर्धी गाड़ियों से पीछे रह गई है।

2020 में मारुति सुजुकी ने Ciaz के डीजल वेरिएंट की बिक्री भी बंद कर दी थी, क्योंकि यह बीएस6 मानकों के अनुरूप नहीं था और इससे इसकी बिक्री में 30 प्रतिशत तक गिरावट आई। अब, बदलते ग्राहक रुझानों और बढ़ते एसयूवी बाजार के कारण Ciaz को डिस्कंटीन्यू करना कंपनी के लिए एक जरूरी कदम बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन