फिल्मों का बड़ा स्टार है ये लड़का…पिता चाहते थे बेटा बने दर्जी…विलेन बनकर कमाया नाम…पहचाना कौन?

बॉलीवुड में किस्मत कब पलटा खा जाए, कोई नहीं जानता। यहां कामयाबी न तो आसानी से मिलती है और न ही हर किसी के हिस्से में आती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी तकदीर खुद रास्ता बनाती है, चाहे शुरुआत कितनी भी मामूली क्यों न हो। कुछ ऐसा ही किस्सा है शक्ति कपूर का, जिनके पिता उन्हें दर्जी बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें बना दिया हिंदी सिनेमा का सबसे चहेता विलेन और कॉमिक किरदार – क्राइम मास्टर गोगो।

जब दर्जी बनने वाला लड़का बना सिनेमा का सितारा

एक वायरल हो रही पुरानी तस्वीर में शक्ति कपूर अपने दोस्तों के साथ नजर आते हैं, मासूम से चेहरे वाले इस बच्चे की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही प्रेरणादायक भी। पिता की दर्जी की दुकान पर सुई-धागे से खेलते हुए इस बच्चे ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन लाखों दिलों की धड़कन बनेगा। पिता की ख्वाहिश थी कि बेटा पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाए, लेकिन बेटे की किस्मत कुछ और ही बुन रही थी।

सुनील से शक्ति बनने की कहानी

शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सुंदरलाल कपूर है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदला, क्योंकि “सुनील” नाम पहले से दो नामचीन सितारों – सुनील दत्त और सुनील शेट्टी के साथ जुड़ा हुआ था। फिल्मों में उन्हें पहला ब्रेक 1977 की फिल्म ‘खेल खिलाड़ी’ से मिला, और इसके बाद उनका सफर शुरू हो गया।

हालांकि, शक्ति कपूर के इस फैसले से उनके माता-पिता खुश नहीं थे। खासतौर पर जब उन्होंने विलेन के रोल निभाने शुरू किए, तो मां नाराज हो जाया करती थीं। फिल्म ‘इंसानियत का दुश्मन’ देखने के बाद उनकी मां थिएटर छोड़कर बीच में ही घर चली गई थीं।

क्राइम मास्टर गोगो से लेकर विलेन के दर्जनों किरदार तक

शक्ति कपूर ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और निगेटिव शेड्स वाले किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनका किरदार ‘क्राइम मास्टर गोगो’ (फिल्म अंदाज़ अपना अपना) आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है। उनके संवाद आज भी मीम्स और सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।

ये भी पढ़े – राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट : स्कूल बंद, अस्पतालों में 500 बेड रिजर्व

बेटी श्रद्धा कपूर बनीं नई जनरेशन की सुपरस्टार

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने भी अपने पिता की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखा और आज वो टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होती हैं। श्रद्धा ने 2010 में तीन पत्ती फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘आशिकी 2’ से। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि श्रद्धा को घर-घर में फेमस बना दिया।

आज श्रद्धा कपूर का नाम दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी अदाकाराओं के साथ लिया जाता है। वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं और अपने पिता की तरह ही इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें