इस बीजेपी विधायक ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कुम्हरार विधानसभा सीट से विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

हालांकि, बीजेपी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार अरुण कुमार का टिकट कट सकता है। ऐसे में उन्होंने खुद को दौड़ से अलग कर लिया और उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले ही मैदान छोड़ना उचित समझा।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अरुण कुमार सिन्हा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा —

“आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा। पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो विश्वास एवं सहयोग दिया, उसका सदा आभारी रहूंगा। कार्यकर्ता सर्वोपरि, संगठन सर्वोपरि।”

उनकी इस घोषणा के बाद बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

संगठन के प्रति वफादारी पर दिया जोर

अरुण कुमार ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि वह राजनीति से अलग नहीं हो रहे, बल्कि संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनका यह कदम संगठन अनुशासन और वरिष्ठता के सम्मान को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें