ऑस्ट्रेलिया की ये यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को दे रही 28.5 लाख की स्कॉलरशिप, यहां जान लें पूरी डिटेल

ऑस्ट्रेलिया की मशहूर मैक्वेरी यूनिवर्सिटी (Macquarie University) ने भारतीय छात्रों के लिए एक शानदार स्कॉलरशिप की घोषणा की है। अगर आप विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहद खास है। यूनिवर्सिटी की यह पहल भारतीय विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम कर देगी, जिससे विदेशी शिक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा सुलभ हो जाएगी।

इस स्कॉलरशिप का नाम “Vice-Chancellor International Scholarship” है, जो भारत से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स करने वाले छात्रों को दी जाएगी। इस योजना के तहत छात्रों को ट्यूशन फीस में 50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 28.5 लाख रुपये) तक की छूट मिलेगी। यह राशि दो भागों में दी जाएगी— 40 हजार डॉलर ‘India Early Acceptance Scholarship’ के तहत और 10 हजार डॉलर ‘Vice-Chancellor Scholarship’ के तहत।

इस स्कॉलरशिप के लिए कुछ पात्रता मानक भी तय किए गए हैं। आवेदन करने वाला छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास मैक्वेरी यूनिवर्सिटी का एडमिशन ऑफर लेटर होना आवश्यक है। छात्र को समय पर ट्यूशन फीस भरने के लिए तैयार रहना होगा और वह किसी अन्य सरकारी या निजी स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले रहा हो। यह सुविधा केवल अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों के लिए है, छोटे सर्टिफिकेट या शॉर्ट-टर्म कोर्स के लिए नहीं। इसके साथ ही, आवेदन करने वाले की शैक्षणिक योग्यता मजबूत होनी चाहिए — पोस्टग्रेजुएट आवेदकों के लिए न्यूनतम WAM 65 और अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए ATAR 85 या उसके समकक्ष स्कोर अनिवार्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें