
गुरुवार के दिन बृहस्पति भगवान की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. अगर इस दिन पर्स में कुछ खास चीजें रखी जाए तो आप धनवान भी बन सकते हैं. तो कौन-सी हैं वो चीजें आइए जानते हैं.
पर्स में पांच या सात हल्दी के छोटे टुकड़े रखने से जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी. इससे धन की बचत होगी. जिससे आप धनवान बन सकते हैं.
धन की वृद्धि के लिए पीपल के पत्ते को तोड़कर उसे गंगाजल से धो लें. अब इस पर हल्दी या केसर से ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः मंत्र लिख लें. अब पत्ते को सुखाकर गुरुवार को अपने पर्स में रख लें. इससे पैसों का व्यर्थ खर्च होना बंद होगा.
आय को बढ़ाने के लिए गुरुवार के दिन तांबे के एक पत्र पर श्री यंत्र या कुबरे यंत्र अंकित करें. अब इसे अपने पर्स में रख लें. इससे धन की बढ़ोत्तरी होगी.
गुरुवार के दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ियां बांधकर पर्स में रखने से धन की वृद्धि होती है. इससे किस्मत भी चमकती है.
गुरुवार के दिन पर्स में थोड़ा केवड़ा छिड़कना भी अच्छा रहता है. इससे मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं. जिससे धन की बढ़ोत्तरी होती है.















