झांसी में चोरों का आतंक, बसेरा सिटी कॉलोनी में 10 लाख के जेवरात चोरी

Jhansi : झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बसेरा सिटी कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मऊरानीपुर की बसेरा सिटी कॉलोनी में चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब गृहस्वामी परिवार सहित बाहर गए हुए थे। चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे करीब दस लाख रुपये के सोने–चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

घर लौटने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बड़ी चोरी की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें