
- घटना के वक्त दोनों घरों में नहीं था कोई गए थे सभी रिश्तेदारी में
- पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे दरवाजा तोड़कर गए अंदर
- निगोहां थाना क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव की घटना
लखनऊ, राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव में बीती रात चोरों ने दो सगे भाइयों के बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रिश्तेदारी से वापस लौटे भवन स्वामियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए मामले की खबर पुलिस को दी। बताते चलें कि अवधेश कुमार शुक्ला और उनके भाई अगल बगल रहते है। मंगलवार को सभी दोनों घरों में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गए थे। देर रात पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे चोरों ने सीढ़ियों के सहारे अंदर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर रखे करीब ढाई लाख के आभूषण और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।













