
मल्हीपुर, श्रावस्ती। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदत्तनगर गिरन्ट के मजरा कोरियन पुरवा में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी व मोबाइल चोरी कर मौके से फरार हो गए। चोरी की इन घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी असलम के घर की झांकी निकालने के दौरान अज्ञात चोर घर में घुस आए और घर में रखी करीब चार हजार रुपये की नकदी लेकर चंपत हो गए। वहीं पड़ोसी दाऊद के घर में चोर दीवार फांद कर दाखिल हुए और चारपाई पर सो रही महिला के पास से दो मोबाइल फोन उठा ले गए।
इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दस हजार रुपये नगद भी लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पीड़ितों ने तत्काल बीट दरोगा और कांस्टेबल को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।