
झांसी। जिले के समथर कस्बे की नई बस्ती में शुक्रवार रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए वहां से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और कीमती कपड़े चुरा लिए। चोरी की यह वारदात तब सामने आई जब घर की मालकिन माया कुशवाहा इलाज कराने के बाद झांसी से समथर लौटीं।
4 अप्रैल की शाम जब माया कुशवाहा अपने घर पहुंचीं और दरवाजा खोला, तो घर के अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गईं। सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाकर घर की तलाशी ली। जांच के दौरान मकान के जीने में लगी जाली आधी कटी हुई पाई गई और वहां ईंटों का ढेर भी मिला। आगे जांच करने पर बड़े भतीजे के कमरे का लॉक टूटा हुआ मिला।
कमरे के अंदर रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, ब्रांडेड कपड़े और शादी के समारोहों में पहने गए कीमती वस्त्र गायब पाए गए। चोरों ने यहां तक कि माया कुशवाहा की साड़ियां तक चुरा लीं। इस घटना के बाद पीड़िता ने डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर डायल-112 और समथर थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की।
पीड़िता माया कुशवाहा ने कहा, “मैं इलाज के लिए झांसी गई थी और जब वापस आई तो देखा कि घर पूरी तरह से तहस-नहस था। चोरों ने मेरी साड़ियां, भतीजे के शादी के कपड़े और सारे कीमती सामान चुरा लिए।”
वहीं, समथर थानाध्यक्ष अनुज गंगवार ने बताया कि, “नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है और बहुत जल्द इस चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।”
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है। वहीं इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।