
लखनऊ। बढ़ती सर्द के साथ राजधानी में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। बीती रात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके में बीती रात एक कंपलेक्स में मौजूद मोबाइल और किराना स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर सामान और मोबाइल फोन चुराकर मौके से फरार हो गए। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की खोज पड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि बाला जी चौराहा के पास मौजूद राजाराम कॉम्प्लेक्स में राजेश कम्युनिकेशन और विजय प्रकाश पांडेय की जन औषधि केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने रिपेयर होने आए मोबाइल और 15 से 20 हजार नकद 2 हजार अन्य 4 च्यवनप्राश के डिब्बे पार कर दिए। पुलिस के अनुसार पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे जल्द चोरों को दबोच लिया जाएगा।










