रामसनेहीघाट बाराबंकी। पुलिस चौकी हथौंधा क्षेत्र में बीती रात एक मकान में घुसकर चोर नगदी और हजारों के कीमती जेवर उठा ले गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से घटना के संबंध में जहां जानकारी ली वही कोटवा सड़क में पूर्व में हुई चोरियो का खुलासा न हो पाने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
घटना चौकी क्षेत्र के कोटवासड़क कस्बे के सिद्धौर मार्ग पर राजकुमार गुप्ता के मकान में बीती रात छत के रास्ते से चोर मकान के अंदर आकर कमरे में रखी 5 हजार की नगदी और कीमती जेवरात उठा ले गए।आज सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी।
सूचना पर चौकी प्रभारी आलोक सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन की। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।घटना का जल्द ही खुलासा होगा। वही गत माह हुई अज्ञात चोरों द्वारा दुकान वा मकान में की गई चोरी का प्रदाफाश न होने से कस्बे में चोरियो का होना जारी है।