महंगाई में चोरों की नई तरकीब : लखीमपुर में लहसुन की चोरी, खेत में चप्पल छोड़ भागे चोर

ईसानगर, लखीमपुर खीरी। महंगाई ने आम आदमी का बजट तो बिगाड़ा ही है, अब इसका असर चोरों की पसंद पर भी साफ नजर आने लगा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लहसुन की बढ़ती कीमतों ने चोरों को भी अपनी ओर खींच लिया।

शनिवार देर रात हसनापुर गांव में प्रगतिशील किसान दुर्गेश त्रिवेदी के खेत से चोर लहसुन उखाड़ ले गए। किसान की सतर्कता से हालांकि चोर अपने इरादों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सके। खेत से करीब 40 किलो लहसुन बोरी में भर कर ले जाते वक्त किसान के पहुंचने पर घबराए चोर बोरी और अपनी चप्पल तक खेत में छोड़कर भाग निकले।

चोरों की पहचान, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

किसान दुर्गेश त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में गन्ने के साथ लहसुन की सहफसली खेती की थी। शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के ही दो युवक — अशोक पुत्र रमाकांत लोध और शिवम पुत्र सेवकराम — खेत से लहसुन चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिए गए।

किसान के खेत में पहुंचते ही दोनों चोर लहसुन की बोरी और अपनी चप्पलें छोड़कर भाग खड़े हुए। दुर्गेश ने इसकी तत्काल सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत का निरीक्षण कर फोटो खींचे और किसान को कोतवाली जाकर लिखित शिकायत देने को कहा।

रविवार सुबह किसान दुर्गेश त्रिवेदी ने ईसानगर कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार ने बताया कि “प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारे क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।”

लहसुन की कीमतों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, अब चोरों की भी नजर

लहसुन के दाम इस समय बाजार में आसमान छू रहे हैं। जहां एक तरफ किसान फसल की रखवाली में रात-दिन जुटे हैं, वहीं चोर अब लहसुन जैसी नकदी फसल पर हाथ साफ करने लगे हैं। यह मामला न केवल किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाला है बल्कि गांवों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर सवाल भी खड़े कर रहा है।

ईसानगर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। गांव के लोग भी अब सतर्क हो चुके हैं और खेतों की रात में निगरानी बढ़ा दी गई है।

फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि लहसुन के बाद अब अगली बारी किसकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर