शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

  • एक सप्ताह में तीन चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत

अमौली, फतेहपुर । बेखौफ चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर मोटर पार्ट्स सहित 30 हजार नगदी पार कर दी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर बाजार में राम सिंह पुत्र राम खेलावन निवासी कोखल की खेलावन साइकिल स्टोर के नाम से दुकान है।

रोज की भाँति गुरुवार को जब वह दुकान खोलने गया तो दुकान में लगे शटर के ताले टूटे मिले और दुकान में रखा सामान व 30 हजार रूपये गायब मिले। भुक्त भोगी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत कर, चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।

बता दें कि इसके पूर्व की रात में भी थाना क्षेत्र में दो बड़ी चोरी की वारदात हो चुकी हैं स्थानीय पुलिस घटनाओं के खुलासे में फेल है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद है जो लगातार क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन