
हमीरपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के रहटिया गांव में मंगलवार मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर बंद कमरे का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रहटिया निवासी अमित कुमार पुत्र जगभान सिंह ने जलालपुर थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि मंगलवार देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर एक बंद कमरे का ताला तोड़कर बक्शे में रखे सोने के झुमकी, बेसर,बैंदी,कान के टोक्स के अलावा चांदी के जेवर पायल, तोड़िया,बिछुआ और नकद रखे बारह हजार रुपए सहित लाखो के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर वाले जब सुबह जगे तो चोरी की वारदात और घटनास्थल पर कमरे में बिखरे सामान को देखकर हतप्रभ रह गए, मामले की सूचना पीड़ित ने थाना जलालपुर पुलिस को दी है पुलिस अज्ञात चोरों द्वारा की गई घटना की जांच में जुट गई है।