सीतापुर में ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात व नकदी ले उड़े चोर

  • मौके पर पहुंचे विधायक ज्ञान तिवारी

सीतापुर। जिले में एक बार फिर चोरों ने अपनी दस्तक दे दी है। चोरों ने बीती रात एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली। दुकानदार जब सुबह दुकान पहुंचा तो यह देखकर उसके होश उड़ गए कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सामान गायब था।

जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। दुकानदार की माने तो उसके सोना-चांदी के जेवरात तथा वहां रखी नकदी चोरी हुई है। वहीं जानकारी पाते ही विधायक ज्ञान तिवारी मौके पर पहुंचे और पुलिस विभाग पर जमकर बरसे।

थाना थानगांव क्षेत्र में नसीरपुर देवरिया के निवासी कैलाश पोरवाल ज्वेलर्स की दुकान पर आज रात चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान से चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलते ही विधायक सेउता ज्ञान तिवारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के पश्चात उच्च अधिकारियों से बात की।

थाना अध्यक्ष रेउसा एवं थाना अध्यक्ष थानगांव एवं जिले की फॉरेंसिंक टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा हर हाल में इस चोरी को खोलकर चोरों को अति शीघ्र सलाखों के पीछे भेजें जिससे क्षेत्र में इस तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर