झाखड़ी थाना क्षेत्र में आधी रात को चोरों ने तोड़ा ताला, ले गए भारी मशीनें

शिमला : चोरों ने आधी रात को एक हार्डवेयर स्टोर को निशाना बना दिया। रात के वक्त चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। ये स्टोर रिहायशी भवन में स्थित है, लेकिन चोरों ने बड़ी आसानी से इसमें लूट को अंजाम दे दिया। इस घटना का पता लगने पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।चोरी की ये वारदात उपमंडल रामपुर के झाखड़ी थाना क्षेत्र में सामने आई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में स्थानीय निवासी भाग चंद ने बताया कि 11 नवम्बर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी धरातल मंजिल में बने स्टोर का ताला तोड़ दिया और अंदर रखा भारी सामान चोरी कर लिया।

शिकायत के मुताबिक चोरी हुए सामान में 9 वेल्डिंग मशीनें, 40 हॉर्स पावर की 2 मोटरें, 20 रोल वायर मेश, 4 शॉटकिट मेश, 2 जो प्लेट्स क्रशर बकेट, 15 ड्रिलिंग रॉड, 10 एम.एस. शीट, 12 कंक्रीट पाइप, 6 इंच की 5 एम.एस. पाइप (प्रत्येक 15 फीट), 2 फर्नेस या स्टोव, 20 डेफ्टर रॉड, करीब 20 किलो कॉपर कॉइल, 1 पैन, 1 टायर पंचर मशीन, 5 डंपर टायर जैक, 5 जैक हैमर, 2 चेक ब्लॉक, 4 एंगल, 1 आयरन कटिंग मशीन, 3 हिल्टी मशीन, 1 वॉटर पंप (1 एचपी), 300 पेयर क्लैम्प कपलिंग और करीब 300 किलो स्क्रैप आयरन शामिल हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। घटना का पता लगने पर उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। झाखड़ी थाना पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें